9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer: यहां से कक्षा 9वीं Subjective Objective Question Answer देखें और, Answer key मिलेगा, Link Active, है, Education star

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer: यहां से कक्षा 9वीं Subjective Objective Question Answer देखें और, Answer key मिलेगा, Link Active, है, Education star

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer:

9th monthly exam November 2023 इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (नवंबर) 2023 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam November 2023 का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा (नवंबर) के हिन्दी विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 9th मासिक परीक्षा (नवंबर) 2023 के हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer:

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (नवंबर) के Hindi विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

9th Monthly Exam नवंबर 2023- EXAM CENTER

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

Admit Card Of 9th Monthly Exam नवंबर 2023

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

प्रश्न पत्र कहां से आएगा ?

कक्षा 9वीं के मासिक परीक्षा (नवंबर) 2023 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में नवंबरमाह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card 2024 Download

कॉपी का जांच कहां होगा ?

कक्षा 9वीं के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer:

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
Q.N. ANS Q.N. ANS
1. B 16. D
2. A 17. B
3. D 18. B
4. C 19. D
5. D 20. C
6. A 21. C
7. B 22. A
8. D 23. D
9. D 24. B
10. B 25. B
11. A 26. A
12. D 27. B
13. C 28. C
14. A 29. B
15. A 30. B

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच के उत्तर दें।
(क) ‘कहानी का प्लॉट’ शीर्षक कहानी में मुंशीजी अपने बड़े भाई से कैसे उऋण हुए ?
Ans- उनके मरने के बाद मुंशी जी उनकी घोड़ी बेचकर धूमधाम से से उनका श्राद्धादि कर्म करके अपने बड़े भाई दारोगा जी से उऋण हुए।

(ख) ग्राम – गीत की प्रकृति क्या है ?
Ans- ग्राम – गीत की प्रकृति •स्त्रैण है। क्योंकि ग्राम – – गीत स्त्रियाँ के सन्निकट है। गृहस्थ के सारे कर्म स्त्रियाँ ही अधिकतर करती हैं इसी कारण उससे गीतों की रचना का अटूट संबंध है। चक्की पीसते समय, धान कूटते समय इत्यादि अपने श्रम को हल्का करने के लिए स्त्रियाँ ये गीत गाती हैं।

(ञ) संधि किसे कहते हैं ?
Ans- दो अक्षरों के आपस में मिलने से उनके रूप और उच्चारण में जो परिवर्तन होता है, उसे संधि कहते हैं। जैसे – गण + ईश =गणेश

(ग) भारत में पहली बार सिनेमा कब और कहाँ दिखाया गया ?
Ans- भारत में पहला सिनेमा 7 जुलाई, 1896 में आज की मुंबई और तत्कालीन बॉम्बे के वाटसन होटल में दिखाया गया।

(ङ) कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Ans- महादेवी का जन्म 26 मार्च 1907 को प्रातः 8 बजे फ़र्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ।

3. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें:
3. (क) Ans- भारत की परंपरा नारी को घर-गृहस्थी तक सीमित रखना चाहती है।
3. (ख) Ans- नौकरी ने उसे व्यक्तित्व एवं स्वाभिमान दिया ।
3. (ग) Ans- समाज चाहता है कि नारी पहले की तरह घर-गृहस्थी के भी सारे कार्य पूरे करे जिसके कारण वह दो-दो भूमिकाएँ निभाने के लिए मज़बूर हो गई है।
3. (घ) Ans- पुरुष भी उसका साथ निभाने लगे हैं एवं उसके कार्यभार को बाँटने लगे हैं।
3.(ङ) Ans- आज की नारी आधुनिक हो गई है।

2. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 150-200 शब्दों में निबंध लिखें :

प्रायः हर आदमी सपना देखता है। सपने में कोई लखपति बनना चाहता है तो कोई करोड़पति, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई प्रशासक तो कोई मंत्री। मेरा सपना है- भारत का प्रधानमंत्री बन अशिक्षा, अंधविश्वास, बेकारी और गरीबी से देश को मुक्त कराना।
शिक्षा लोकतंत्र की आधारशिला है। मैं सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान दूँगा । प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य होगी और आगे की शिक्षा रोजगारोन्मुखी। उच्च शिक्षा विशेषता प्राप्त करने के लिए ही दी जाएगी। पाठ्यक्रम में वैसे पाठ शामिल होंगे जिनसे लोगों को अन्धविश्वास एवं कुरीतियों से छुटकारा मिले और नागरिकता तथा कर्त्तव्यपालन की भावना बढ़े। राजनीतिक भ्रष्टाचार दूर करने पर ज्यादा जोर होगा। कार्यालय की प्रक्रियाएँ सरल बनाई जाएँगी। भ्रष्टाचारियों की सजा के लिए सख्त कानून बनेंगे। जेल में नेता भी सामान्य कैदियों की भाँति रहेंगे।
चुनाव कानून ऐसे बनाए जाएँगे कि लंठ, लाठी और लठैत का जोर समाप्त हो । उम्मीदवार को नामांकन के साथ ही अपनी चल और अचल सम्पत्ति की घोषणा करनी होंगी, चुनाव सम्बन्धी मुकदमों का फैसला महीने भर में होगा । कोई व्यक्ति दो स्थान से चुनाव नहीं लड़ेगा और न दो बार से अधिक बार मंत्री और न चार बार से अधिक लोकसभा/विधानसभा का सदस्य होगा। पराजित व्यक्ति किसी सार्वजनिक निकाय/सभा का अध्यक्ष या पदाधिकारी न होगा। चुनाव आयोग को और अधिकार दिए जाएँगे । लोकपाल सार्वजनिक क्षेत्र के सभी व्यक्ति की कार्यवधि की समीक्षा कर सकेंगे। कृषि को प्राथमिकता दी जाएगी। चकबन्दी के साथ सिंचाई के लिए नहरों और नलकूपों का जाल बिछाया जाएगा। वर्षा-जल के संरक्षण के प्रबंध किए जाएँगे और देश की नदियों को जोड़ा जाएगा ताकि बाढ़ और सूखे का मुकाबला किया जा सके। बाढ़ और सूखा से निजात पाने के लिए ‘बाढ़ एवं सूखा प्राधिकरण’ बनाए जाएँगे ।

(4.) अपने छोटे भाई को समाचार पत्र के अध्ययन का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखें

चर्च रोड घटम
16 सितंबर 2023
मेरे प्रिय राजा
में आपका पत्र प्राप्त करने के लिए उत्सुक था। लेकिन मुझे यह जान के दुख हुआ की आपकी अखबार ही नहीं पढ़ते। आपको नियमित रूप अखबार पढ़ना चाहिए। समाचार पत्रों के माध्यम से आप इतिहास, भूगोल के के बारे में बहुत सी बातें सीखेंगे और अपने सामान्य ज्ञान में भी सुधार करेंगे
वे आपको तर्कसंगत और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार बनाने में। में सदद्ध करते हैं। । इसके अलावा वे आपको गेम और स्पार्ट्स के बारे में नवीनतम समाचार भी देते हैं!
तो, आप देखेंगे कि समाचार पत्रों का सूचनात्मक महत्व बहुत अधिक है। कृपया आज के समाचार पत्र अवश्य पढ़ें। सर्वोत्तम बुद्धिमानों के साथ.
आपका प्यारा भाई
रणवीर
पता: श्रीमान, राजा
जेल रोड, मधुरा

Subjective Question-  Link 1

 

9th Monthly Exam November  Hindi Subjective Question Download Link –

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 9th के मासिक परीक्षा (नवंबर) 2023 का है । Hindi Question Paper

  Monthly Exam November    CLASS 9TH 2023-24
  SUBJECTIVE QUESTION ANSWER PDF  

Click Here

 

  HINDI QUESTION PAPER   Click Here
   Join Whatsapp Group   Click Here
   Join Telegram Group   Click Here
   Home Page   Click Here
YOU TUBE CHANNEL
SUBSCRIBE

9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer
9th Monthly Exam November 2023 Hindi Question Paper With Answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top